पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने अचानक लिया संन्यास, कहा- अब क्रिकेट खेलने में मजा नहीं आ रहा

Updated: Mon, Dec 11 2023 14:05 IST
Image Source: Twitter

पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज असद शफीक (Asad Shafiq) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है। शफीक ने कहा कि क्रिकेट को लेकर उनके जुनून में कमी आई है, जिस कारण उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया। 

रविवार को करांची व्हाइट्स नेशनल टी-20 चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद प्रैस कॉफ्रेंस के दौरान शफीक ने संन्यास का ऐलान किया और कहा, “ मैं क्रिकेट खेलते हुए पहले जैसा उत्साह और जुनून महसूस नहीं कर रहा हूं और ना ही मेरा फिटनेस लेवल वैसा है जिसकी इंटरनेशनल क्रिकेट में दरकार है। इसलिए मैंन सभी तरह के क्रिकेट को अलविदा करने का फैसला किया है। 

शफीक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ बतौर सिलेक्टर जुड़ने के कॉन्ट्रैक्ट की भी पुष्टि की। 

2010 में डेब्यू करने वाले शफीक करीब 10 साल तक पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम का अहम हिस्सा रहे। उन्होंने 77 टेस्ट में 38.19 की औशत से 4660 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 27 अर्धशतक जड़े। अजहर अली, यूनिस खान और मिस्बाह उल हक जैसे दिग्गजों के साथ मिलकर पाकिस्तान टेस्ट टीम की बैटिंग को संभाला। इसके अलावा वनडे में 60 मैच में 1336 रन और टी-20 इंटरनेशनल में 10 मैच में 192 रन बनाए।

शफीक ने यह भी कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई फैसला लेने का उनपर कोई दबाव नहीं रहा और उन्होंने वहीं किया जो उन्हें बेस्ट लगा। 

Also Read: Live Score

शफीक ने कहा, “ 2020 में टीम से बाहर किए जाने के बाद मैंने 3 साल तक घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखा। इस उम्मीद में की पाकिस्तान टीम के लिए खेलने का एक और मौका मिले। लेकिन इस सीजन की शुरूआत से पहले ही मैंने फैसला कर लिया था कि यह मेरा आखिरी सीजन होगा, क्योंकि मुझे लगा कि 38 साल की उम्र में आकर लोगों द्वारा मुझे जाने के लिए कहने के बजाय अब रिटायर होने का समय आ गया है।''

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें