कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तानी क्रिकेटर सरफराज की हुई मौत,3 दिन से थे वेंटिलेटर पर

Updated: Tue, Apr 14 2020 13:21 IST
Twitter

पेशावर, 14 अप्रैल| पाकिस्तान के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर जफर सरफराज की कोरोनावायरस से संक्रमित होने के कारण मौत हो गई है। जिओ टीवी ने अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया कि सरफराज ने सोमवार देर रात लेडी रीडिंग अस्पताल में कोरोनावायरस के कारण दम तोड़ दिया।

50 वर्षीय सरफराज पाकिस्तान के पहले पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिनकी कोरोनवायरस के कारण मौत हुई है। पिछले मंगलवार को उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था और वह पिछले तीन दिन से वेंटिलेटर पर थे।

सरफराज ने 1988 से 1994 के बीच प्रथम श्रेणी और 1990 से 1992 के बीच लिस्ट-ए क्रिकेट खेला था। उन्होंने पेशावर के लिए 15 प्रथम श्रेणी मैचों मं 616 रन बनाए थे। वह 2000 के मध्य में पेशावर की सीनियर और अंडर-19 टीम के कोच भी थे।

कोरोना के कारण ही पिछले महीने पाकिस्तान के पूर्व शतरंज खिलाड़ी आजम खान का 95 साल की उम्र में मौत हो गई थी। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 96 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें