मैदान पर पाकिस्तान की जीत, लेकिन स्टेज पर PCB अधिकारी की इंग्लिश का बन गया मज़ाक; VIDEO वायरल
हांगकांग सिक्सेस 2025 में पाकिस्तान ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए रिकॉर्ड छठी बार खिताब अपने नाम किया। जीत तो शानदार रही, लेकिन प्रेज़ेंटेशन सेरेमनी में PCB अधिकारी की टूटे-फूटे इंग्लिश ने सारी लाइमलाइट खींच ली। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस वीडियो पर मीमों की बरसात कर दी और उनकी इंग्लिश को लेकर खूब मज़े लिए। वहीं, मैदान पर पाकिस्तान ने फाइनल में कुवैत को एकतरफा अंदाज़ में हराकर 43 रन से ट्रॉफी उठाई।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार, 9 नवंबर को हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट जीतकर एक बार फिर अपना दबदबा दिखाया। इस 6 ओवर वाले छोटे फॉर्मेट के टूर्नामेंट में पाकिस्तान की यह रिकॉर्ड छठी जीत रही, लेकिन इसी बीच प्रेज़ेंटेशन सेरेमनी में हुई एक मज़ेदार गलती ने सोशल मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
जी हाँ, फाइनल जीतने के बाद जब पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बातचीत चल रही थी, तो PCB के मीडिया जनरल मैनेजर ट्रांसलेटर की भूमिका निभा रहे थे। यहीं मामला गड़बड़ा गया। उनकी टूटी-फूटी इंग्लिश कैमरे में कैद हो गईं, और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस पर ढेरों मीम बना दिए और PCB अधिकारी की इंग्लिश को लेकर खूब मजाक उड़ाया।
VIDEO:
अब मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में ही 3 विकेट पर 135 रन ठोक डाले। कप्तान अब्बास अफरीदी ने सिर्फ 11 गेंदों में 7 छक्के लगाकर 52 रन बनाए और शुरुआत से ही कुवैत के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। सलामी बल्लेबाज अब्दुल समद भी पीछे नहीं रहे और 13 गेंदों में 42 रन जड़ दिए। ख्वाजा नफाय ने भी 6 गेंदों में 22 रन जोड़कर रन रेट को ऊपर ही रखा। कुवैत के लिए मीत भावसार ने तीन विकेट चटकाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
लक्ष्य का पीछा करते हुए कुवैत ने तेज शुरुआत जरूर की। अदनान इद्रीस ने 8 गेंदों में 30 रन और मीत भावसार ने 12 गेंदों में 33 रन ठोके, लेकिन शुरुआती तूफ़ानी शुरुआत के बाद टीम लड़खड़ा गई और 5.1 ओवर में 92 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के माज सदाकत ने तीन विकेट लेकर कुवैत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।