'भाई पेट अंदर करो, रोहित शर्मा मत बन जाना', पाकिस्तानी फैंस ने बाबर आज़म को किया ट्रोल

Updated: Fri, Aug 19 2022 19:23 IST
Image Source: Google

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस समय नीदरलैंड के दौरे पर है जहां बाबर आज़म की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस वनडे सीरीज के बाद पाकिस्तान की टीम सीधा यूएई पहुंचेगी जहां वो एशिया कप में खेलते हुए दिखेगी। इस टूर्नामेंट में अगर पाकिस्तान को जीत दर्ज करनी है तो उनके कप्तान बाबर आज़म का चलना लाज़मी होगा।

हालांकि, फिलहाल बाबर आज़म किसी और चीज़ के चलते लाइमलाइट में हैं। बाबर आज़म इस समय दुनिया के तगड़े बल्लेबाज़ों में शुमार हैं और पाकिस्तान में तो उनका रुतबा काफी बढ़ चुका है लेकिन इतने लोकप्रिय होने का कई बार साइड इफेक्ट भी होता है और लोग आप में छोटे से छोटे बदलावों को भी नोटिस करते हैं और बाबर के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है।

हाल ही में बाबर आज़म ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की थी और अब यही तस्वीरें उनकी ट्रोलिंग का कारण बन रही हैं। इस तस्वीर में फैंस उनके वजन और पेट की चर्बी को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और ये ट्रोल करने वाले कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी फैंस ही हैं। बाबर को फैंस ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि कहीं "रोहित शर्मा न बन जाना।"

आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से बाबर आज़म को ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें