पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत आने से किया इनकार!
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर शुरू हुआ घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। वैसे तो एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना था लेकिन, अब ऐसा होने के आसार काफी धुमिल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जय शाह एंड कंपनी के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार हो ही नहीं रही है। बीसीसीआई इस फैसले पर अडिग है कि वो टीम इंडिया को किसी भी हाल में पाकिस्तान नहीं भेजेगी।
शनिवार 4 फरवरी को एशियन क्रिकेट काउंसिल की एक आपात बैठक हुई, जिसमें इस टूर्नामेंट के वेन्यू को लेकर फैसला लिया जाना था लेकिन वेन्यू को लेकर सहमति ना बनने के चलते ये फैसला अब मार्च तक टल गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह और नजम सेठी के बीच हुई इस मुलाकात में कोई हल नहीं निकला।
अब इस पूरे मामले पर पाकिस्तान के हवाले से भी बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इस साल पाकिस्तान में एशिया कप नहीं होने की स्थिति में बाबर आजम की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की यात्रा करने से इनकार कर दिया है। पीसीबी की तरफ से भी रुख साफ कर दिया गया है कि अगर पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी का हक छीना जाएगा तो फिर वो वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत को दौरा नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें: 'तुम्हें धोनी कहां से मिला?', सौरव गांगुली ने परवेज मुशर्रफ को दिया था मजेदार जवाब
खबरों की मानें तो एशिया कप 2023 का आयोजन इस साल सितंबर में यूएई में ही करवाया जा सकता है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूट्रल वेन्यू पर एशिया कप खेलने के लिए हामी भरता है या फिर वो एशिया कप से भी बाहर होने का फैसला करेगा। अगर पीसीबी की तरफ से कुछ ऐसा फैसला लिया जाएगा तो ये पाकिस्तान क्रिकेट के लिए भविष्य में गहरा धक्का साबित हो सकता है।