खुशकिस्मत रहा कि वहाब की खतरनाक गेंदबाजी के सामने टिका रह सका : शेन वॉटसन

Updated: Mon, Mar 30 2015 17:05 IST

नई दिल्ली, 30 मार्च (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला शेन वॉटसन ने आज कहा कि वह खुशकिस्मत रहे कि वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज की खतरनाक गेंदबाजी के सामने टिके रह सके। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 64 रन की नाबाद पारी को उनके वनडे कैरियर की सबसे महत्वपूर्ण पारी बताया।

वॉटसन ने शहर के फेडरेशन स्क्वेयर पर टीम की जीत के जश्न के बाद मीडिया से बातचीत में कहा ,‘‘मैने इस बारे में बहुत सोचा। मैं खुशकिस्मत रहा कि उस स्पैल में टिका रह सका। यह मेरे वनडे कैरियर की सबसे महत्वपूर्ण पारी थी।’’

वॉटसन दो बार वर्ल्ड कप टीमों का हिस्सा रह चुके हैं और उन्होंने कहा कि यह उस तरह की खुशी है जो दूसरे बच्चे के जन्म लेने पर होती है। उन्होंने कहा ,‘‘ अभी मेरा दूसरा बच्चा नहीं हुआ है लेकिन यह अहसास उसी तरह का है। पहली बार वेस्टइंडीज में जीत खास थी लेकिन अपने घरेलू दर्शकों के सामने जीतना सपना सच होने जैसा है. मैं खुशकिस्मत हूं कि ऐसे समय में पैदा हुआ कि अपनी धरती पर वर्ल्ड कप खेल सका।’’

उन्होंने प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे मिशेल स्टार्क की खास तौर पर तारीफ की। उन्होंने कहा ,‘‘ स्टार्क के पास रफ्तार और स्विंग है। उसने डेथ ओवरों में दुनिया भर के बल्लेबाजों को अपनी वैरिएशन से परेशान किया है। इतने युवा खिलाड़ी का इतना उम्दा प्रदर्शन करना वाकई काबिले तारीफ है।’

यह पूछने पर कि क्या आईपीएल के पहले चरण में उन्हें ब्रेक की जरूरत है, उन्होंने कहा ,‘‘ नहीं , मैं ठीक हूं। हमने वर्ल्ड कप में छह सप्ताह में सिर्फ नौ मैच खेले हैं जबकि आम तौर पर हम तीन सप्ताह में नौ मैच खेलते हैं।’’

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें