WATCH: पाकिस्तान को T20 World Cup 2026 से पहले लग सकता है बड़ा झटका, बीच मैदान में चोटिल हुए शाहीन अफरीदी
Shaheen Afridi Injury: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लग सकता है। स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी बिग बैश लीग (BBL) के एक मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए।
दरअसल, शनिवार, 27 दिसंबर को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए बिग बैश लीग 2025-26 के मैच में शाहीन को घुटने में चोट लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।
शाहीन अफरीदी इस मुकाबले में अपनी पूरी गेंदबाजी नहीं कर सके। उन्होंने सिर्फ तीन ओवर डाले, जिसमें 26 रन खर्च किए और कोई विकेट नहीं ले पाए। शुरुआती दो ओवरों में उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए महज 7 रन दिए थे, लेकिन 12वें ओवर में वापसी करते ही उन्हें जमकर निशाना बनाया गया। इस ओवर में हैरी मैनेंटी ने शाहीन की आखिरी तोन गेंदों पर लगातार बाउंड्री लगाते हुए कुल 19 रन बटोर लिए।
चोट की घटना एडिलेड स्ट्राइकर्स की पारी के 14वें ओवर में हुई। जेमी ओवरटन ने एक तेज शॉट खेला और गेंद को रोकने के प्रयास में शाहीन अफरीदी तेजी से दौड़े, लेकिन इसी दौरान उनके दाएं घुटने पर जोर पड़ा और वह लंगड़ाते नजर आए। ओवर खत्म होने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए और बार-बार अपने घुटना पकड़ते दिखाई दिए।
VIDEO:
ब्रिस्बेन हीट की ओर से बाद में बयान जारी कर बताया गया कि शाहीन अफरीदी इस मैच में दोबारा मैदान पर नहीं लौटेंगे। शुरुआती जांच में घुटने पर चोट की पुष्टि हुई है और अगले 24 से 48 घंटों में उनकी चोट को लेकर विस्तृत अपडेट दिया जाएगा।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि शाहीन अफरीदी का यह बीबीएल सीजन अब तक चुनौतीपूर्ण रहा है। उन्होंने चार मैचों में सिर्फ दो विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी रेट 11 से ज्यादा रही है। इसके बावजूद शाहीन पाकिस्तान के टी20 सेटअप का अहम हिस्सा हैं और अगामी टी20 वर्ल्ड कप में उनसे गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने की उम्मीद है। ऐसे में उनकी चोट पाकिस्तान टीम के लिए चिंता का बड़ा कारण बन सकती है।