लंदन टेस्ट : इतिहास रचने से सिर्फ 40 कदम दूर पाकिस्तान
लंदन, 14 अगस्त (CRICKETNMORE): इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल मैदान पर चल रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को पाकिस्तान के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 40 रनों का लक्ष्य है, जिसे हासिल कर वह चार मैचों की श्रृंखला 2-2 से ड्रॉ करा सकता है। पाकिस्तान ने यासिर शाह के पांच विकेटों की बदौलत चौथे दिन दूसरे सत्र में इंग्लैंड की दूसरी पारी 253 रनों पर समेट दी। ब्रेकिंग न्यूज: हिट मैन रोहित शर्मा को लगा बड़ा झटका, इस खबर से फैन्स होगें निराश।
तीसरे दिन चार विकेट पर 88 रनों से आगे खेलने उतरे इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो (81) ही कुछ देर संघर्ष कर सके। पहली पारी में शतक लगाकर अपनी टीम को उबारने वाले मोइन अली (32) ने बेयरस्टो के साथ 65 रनों की साझेदारी कर इस पारी में भी टीम को संभालने की पूरी कोशिश की, लेकिन इस बार वह पहली पारी का करिश्मा नहीं दोहरा पाए।
जेम्स एंडरसन (17) और स्टीवन फिन (नाबाद 16) ने 10वें विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान के लिए लक्ष्य का बड़ा से बड़ा करने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे इसे एक सम्मानजनक टोटल तक नहीं पहुंचा सके। कोहली के बयान के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान का बड़ा खुलासा।
पूरी श्रृंखला में कमाल का प्रदर्शन करने वाले यासिर शाह शनिवार को भी पूरी लय में नजर आए। एलेक्स हेल्स (12), जोए रूट (39) और जेम्स विंस (0) के शुरुआती तीन विकेट शुक्रवार को ही चटका चुके यासिर ने शनिवार को मोइन अली और स्टुअर्ट ब्रॉड (5) का पत्ता समेटा।
यासिर के अलावा वहाब रियाज ने दो, सोहेल खान और इफ्तिखार अहमद ने एक-एक विकेट चटकाए।
इंग्लैंड ने पहली पारी में बेयरस्टो (55) और मोइन (108) की पारियों की बदौलत 328 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान ने असद शफीक (109) और वरिष्ठ बल्लेबाज यूनुस खान (218) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने 542 का बेहतरीन स्कोर खड़ा किया था।
पाकिस्तान के लिए जीत लगभग तय है और इस जीत के साथ वह चार मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर कर लेगा।