पाकिस्तान, न्यूजीलैंड औऱ साउथ अफ्रीका की वनडे ट्राई सीरीज के शेड्यूल की घोषणा,चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यहां होंगे मुकाबले

Updated: Sat, Jan 25 2025 13:21 IST
Image Source: Twitter

Pakistan New Zealand And South Africa Tri Nation ODI Series Schedule: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार (25 जनवरी) को  न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली ट्राई सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। सीरीज में फाइनल समेत कुल 4 मैच खेले जाएंगे। 

पहला मुकाबला 8 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच खेला जाएगा। इसके बाद 10 फरवरी को  न्यूजीलैंड औऱ साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा। यह दोनों मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

वहीं तीसरा मैच पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 12 फरवरी को होगा औऱ  फाइनल मुकाबला 14 फरवरी को आयोजित होगा। दोनों मुकाबले करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। दूसरे मुकाबले को छोड़कर बाकी सभी मैच डे-नाइट होंगे। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बता दें कि इन दोनों स्टेडियम का पुर्ननिर्माण किया गया है औऱ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इन मैदान पर यह मुकाबले खेले जाएंगे। बता दें कि 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान और यूएई में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट की तैयारियों के लिहाज से यह ट्राई सीरीज तीनों टीमों के लिए अहम है। 

बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए का हिस्सा हैं, जिसमें उसके ्लावा भारत और बांग्लादेश है। वहीं साउथ अफ्रीका ग्रुप बी में हैं, जिसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान हैं। 

वनडे ट्राई सीरीज का शेड्यूल

8 फरवरी - पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (डे-नाइट), लाहौर

10 फरवरी - न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका (डे-नाइट), लाहौर

12 फरवरी - पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका (डे-नाइट), करांची

14 फरवरी - फाइनल (डे-नाइट), करांची
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें