पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली हरियाणा की इस लड़की से करने वाले हैं शादी,जानिए

Updated: Tue, Jul 30 2019 15:45 IST
IANS

लाहौर, 30 जुलाई | भारतीय लड़की को दिल दे देने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटरों की फेहरिस्त में हसन अली का भी नाम जुड़ गया है। माना जा रहा है कि शोएब मलिक की तरह वह भी जल्द ही भारत के दामाद का तमगा हासिल कर सकते हैं। 

पाकिस्तान के उर्दू अखबार एक्सप्रेस न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली हरियाणा के फरीदाबाद की एक लड़की को दिल दे बैठे हैं,जिसका नाम शामिया आरजू है। अखबार ने बताया है कि इनकी शादी कराने के लिए दोनों परिवार एक दूसरे के संपर्क में हैं। खबरों के अनुसार अगस्त के तीसरे हफ्ते में हसन भारतीय लड़की से शादी की डोर में बंध जाएंगे।

शामिया आरजू एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर है। आरजू के कुछ रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं,जिनके जरिए इन दोनों का रिश्ता होने की बात कही जा रही है। 

इससे पहले पाकिस्तानी आलराउंडर शोएब मलिक की शादी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से हो चुकी है। अपने समय के मशहूर बल्लेबाज मोहसिन खान ने भारतीय अभिनेत्री रीना रॉय से शादी की थी, हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें