पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ ने लिया संन्यास, विराट-रोहित को कर चुका है आउट

Updated: Mon, Sep 04 2023 15:43 IST
Image Source: Google

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल खान ने अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 2007-08 कायद-ए-आज़म ट्रॉफी सीज़न के दौरान उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी थी और बाद में उन्हें पाकिस्तान के लिए खेलने का भी मौका मिला।

सुई साउदर्न गैस कॉरपोरेशन (एसएसजीसी) का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने अपने पहले नौ मैचों में 65 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने आठ बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया था। उनके दूसरे दस विकेट हॉल ने उन्हें लाइमलाइट में ला खड़ा किया था। सोहेल ने 189 रन देकर 16 विकेट लिए थे और इसके साथ ही उन्होंने फज़ल महमूद के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को भी तोड़ा था।

इतने शानदार प्रदर्शन के बाद उनका पाकिस्तान के लिए खेलना औपचारिकता बन गया था और आखिरकार उन्हें जनवरी 2008 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पदार्पण करने का मौका मिल गया। उन्हें प्यार से "सोहेल पठान" के नाम से भी जाना जाता है। सोहेल ने राशिद लतीफ़ क्रिकेट अकादमी (RLCA) में खेलकर अपने करियर को संवारा। टेस्ट क्रिकेट में सोहेल का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा। 2009 में कराची की चुनौतीपूर्ण पिच पर सोहेल एक भी विकेट नहीं ले पाए थे जिसके बाद उन पर आलोचकों ने जमकर निशाना साधा।

इसके बाद उन्होंने अपने कौशल में महत्वपूर्ण सुधार दिखाते हुए 2016 एजबेस्टन टेस्ट में वापसी की। 2015 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ उनका पांच विकेट हॉल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका सबसे शानदार प्रदर्शन है। इस दौरान सोहेल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी आउट किया। अगर सोहेल के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैचों में 27 विकेट, वनडे में 19 विकेट और टी20 में पांच विकेट हासिल किए।

Also Read: Live Score

अगर सोहेल के प्रथम श्रेणी करियर की बात करें तो इस प्रारुप में उन्होंने 516 विकेट लिए, जबकि लिस्ट-ए क्रिकेट में, उनके नाम 167 विकेट हैं। टी20 क्रिकेट में सोहेल ने 130 मैचों में 158 विकेट लिए हैं। सोहेल ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की। हालांकि, उन्होंने पुष्टि की कि वो घरेलू सफेद गेंद और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें