ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट के लिए पाकिस्तान के प्लेइंग XI की घोषणा, आमिर जमाल और खुर्रम शहजाद करेंगे डेब्यू

Updated: Wed, Dec 13 2023 13:47 IST
Pakistan playing XI for first test vs Australia Aamir Jamal and Khurram Shehzad will debut (Image Source: Google)

Australia vs Pakistan 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार (14 दिसंबर) से पर्थ में खेले जाने वाले तीन टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में ऑलराउंडर आमिर जमाल (Aamir Jamal) और तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद (Khurram Shehzad) डेब्यू करेंगे।

जमाल पाकिस्तान के लिए चार टी-20 इंटनरेशनल मैच खेल चुके हैं। वहीं शहजाद को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें टीम में मौका मिला। प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर फहीम अशरफ को भी मौका मिला है। जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट एक साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। 

शान मसूद की कप्तानी में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली टेस्ट सीरीज है। वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद मसूद को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी।

टीम में कोई स्पेशलिस्ट स्पिनर नहीं है, सलमान पार्ट टाइम स्पिनर की भूमिका निभा सकते हैं। बता दें कि 6 मैच 38 विकेट लेने वाले युवा स्पिनर अबरार अहमद वॉर्मअप मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। घुटने की चोट के कारण उनका सीरीज के आगे के मुकाबलों में भी खेलने मुश्किल लह रहा है। अबरार के चोटिल होने के बाद साजिद अली को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने बिना स्पेशलिस्ट स्पिनर खेलने का फैसला किया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान का टेस्ट रिकॉर्ड काफी खराब रही है। दोनों टीमों के बीच कुल 69 मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 34 मैच और पाकिस्तान ने 15 मैच जीते हैं वहीं 20 ड्रॉ रहे हैं। पाकिस्तान ने दिसंबर 1995 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

Also Read: Live Score

इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, आमिर जमील और खुर्रम शहजाद। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें