Asia CUP 2018: हांगकांग के खिलाफ यह है पाकिस्तान की प्लेइंग XI, जानिए

Updated: Sun, Sep 16 2018 16:48 IST
Twitter

16 सितंबर। एशिया कप के दूसरे मैच में हांगकांग ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। स्कोरकार्ड

पाकिस्तान और हांगकांग की टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रही है। हांगकांग के कप्तान अंशुमन रथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले पर कहा कि पहले मैच में जिस तरह से पिच से का बर्ताव रहा था उसके हिसाब से पहले से ही हमने मन बनाया था कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करेंगे।

पाकिस्तान

फखार जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (कप्तान), असिफ अली, शदाब खान, फहीम अशरफ, मोहम्मद अमीर, हसन अली, उस्मान खान

हांगकांग

निजाकट खान, अंशुमन रथ (कप्तान), बाबर हयात, किन्चित शाह, क्रिस्टोफर कार्टर, एहसान खान, ऐजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), तनवीर अफजल, एहसान नवाज, नादीम अहमद

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें