0, 0, 0: डक की हैट्रिक लगाकर शर्मनाक रिकॉर्ड की ओर बढ़ा पाकिस्तान का यह बल्लेबाज, शाहिद अफरीदी की कर ली है बराबरी
Saim Ayub Duck Hat Trick: एशिया कप 2025 के करो या मरो वाले मुकाबले में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजी सैम अयूब ने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यूएई के खिलाफ मैच में अयूब लगातार तीसरी बार बिना खाता खोले आउट हो गए और इसी के साथ उन्होंने शाहिद अफरीदी की बराबरी कर ली। अब वे पाकिस्तान के लिए टी20 में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वालों की लिस्ट में शाहिद अफरीदी के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं और एक बड़े अनचाहे रिकॉर्ड के बेहद करीब खड़े हैं।
बुधवार(17 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के 10वें मैच में पाकिस्तान और यूएई आमने-सामने हैं। यह मैच रात 9 बजे शुरू हुआ क्योंकि पाकिस्तानी टीम स्टेडियम में देर से पहुंची थी। मुकाबले की अहमियत बेहद ज्यादा है क्योंकि भारत पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुका है और दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का खेल है।
टॉस हारने के बाद पाकिस्तान बल्लेबाजी करने उतरा और शुरुआत ही बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज सैम अयूब और साहिबजादा फरहान को UAE के गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी ने पहले ही ओवर में दबाव में ला दिया। ओवर की पांचवीं गेंद पर अयूब बड़ी शॉट खेलने के चक्कर में डीप थर्डमैन पर कैच थमा बैठे और बिना खाता खोले आउट हो गए।
यह लगातार तीसरा मौका था जब अयूब डक पर आउट हुए। ओमान और भारत के खिलाफ वह गोल्डन डक बने थे और अब यूएई के खिलाफ उन्होंने 2 गेंद खेलकर शून्य पर पवेलियन लौटे। पिछले छह मैचों में यह उनका चौथा डक है।
इस प्रदर्शन के बाद सैम अयूब पाकिस्तान के लिए टी20 में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वालों की लिस्ट में शाहिद अफरीदी की बराबरी कर चुके हैं। दोनों के नाम अब 8-8 डक दर्ज हैं। पाकिस्तान के लिए टी20 में सबसे ज्यादा डक का शर्मनाक रिकॉर्ड उमर अकमल के नाम है, जिनके खाते में 10 डक हैं। अयूब अब उनसे सिर्फ 2 कदम पीछे हैं।
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा डक (T20I)
- उमर अकमल – 10 डक
- सैम अयूब – 8 डक
- शाहिद अफरीदी – 8 डक
Also Read: LIVE Cricket Score
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने 36 गेदों में 50 और शाहीन अफरीदी ने 14 गेंदों में 29 रन की तेज पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर दिलाया। UAE के लिए जुनैद सिद्दी ने 4 और सिमरनजीत सिंह ने 3 विकेट झटके। अब UAE के सामने 147 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है।