बाबर आजम टी-20 ब्लास्ट 2020 में समरसेट के लिए खेलेंगे,लेकिन सिर्फ इतने मैच

Updated: Sat, Aug 29 2020 17:46 IST
Twitter

पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बाबर आजम टी-20 ब्लास्ट के आगामी सीजन में काउंटी क्लब समरसेट के लिए खेलेंगे। क्लब ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। वह क्लब के ग्रुप दौर के आखिरी सात मैचों में खेलेंगे और अगर क्लब आगे के लिए क्वालीफाई कर लेता है तो नॉकआउट दौर के मैचों में उपलब्ध रहेंगे।

आजम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस सीरीज का शुक्रवार को खेला गया पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।

आजम ने कहा, "मैंने पिछले साल समरसेट के साथ खेलने का लुत्फ उठाया था और मैं दोबारा क्लब के साथ जुड़ने को तैयार हूं। जाहिर सी बात है कि इस बार का सीजन हमारी उम्मीदों से अलग है। खेल ने जिस तरह से वैश्विक चुनौती का सामना किया है उससे मैं काफी खुश हूं।

उन्होंने कहा, "हमें यह सब मानना पड़ेगा और मैं इस बात से काफी खुश हूं कि हमने इसके आयोजन का तरीका निकाल लिया है।"

समरसेट के क्रिकेट निदेशक एंडी हरे ने कहा है कि हमने कोविड-19 के प्रभाव से पहले ही बाबर के साथ हुए करार पर सहमति बना ली थी लेकिन तब से घरेलू और विटालिटी ब्लास्ट के कार्यक्रमों में बदलाव हुआ।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें