ICC Test Rankings: पाकिस्तानी टीम 8वें स्थान पर लुढ़की, 59 साल के बाद हुआ इतना बुरा हाल

Updated: Wed, Sep 04 2024 11:30 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए फिलहाल कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर 0-2 से व्हाइटवॉश होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल सा आ गया है। वहीं, इस शर्मनाक हार के बाद शान मसूद की टीम को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी नुकसान उठाना पड़ा है। पाकिस्तानी टीम टेस्ट रैंकिंग्स में आठवें स्थान पर खिसक गई है और 1965 के बाद से ये पाकिस्तानी टीम का सबसे खराब प्रदर्शन है।

पाकिस्तान को पहले टेस्ट में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जबकि मेजबान टीम को दूसरे टेस्ट में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 0-2 से हार के बाद पाकिस्तान को टेस्ट रैंकिंग में नुकसान होना लाज़मी था लेकिन वो अपने 59 साल के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे ये किसी ने नहीं सोचा था।आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर इस बारे में कहा, "बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में चौंकाने वाली हार के बाद पाकिस्तान आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में दो स्थान गिरकर आठवें स्थान पर आ गई है।" सीरीज से पहले मेजबान टीम रैंकिंग तालिका में छठे स्थान पर थी, लेकिन लगातार हार के कारण वो 76 रेटिंग अंकों के साथ वेस्टइंडीज से नीचे आठवें स्थान पर आ गए हैं।

वहीं, बांग्लादेश 13 रेटिंग अंक हासिल करने के बावजूद नौवें स्थान पर बना हुआ है और अभी भी पाकिस्तान से पीछे है। हालांकि, 2-0 की सीरीज जीत ने बांग्लादेश को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र 2023-25 ​​के लिए अंक तालिका में मजबूत किया है। वो अब तालिका में शीर्ष पर काबिज भारत के बाद चौथे स्थान पर हैं, ऑस्ट्रेलिया दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बांग्लादेश, जो अब 19 सितंबर से चेन्नई में भारत के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा, उसके पास छह टेस्ट मैचों में तीन जीत और इतने ही हार के साथ 45.83 प्रतिशत अंक और 33 अंक हैं। वहीं, इस हार के साथ ही पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर बना हुआ है और उसका पॉइंट्स प्रतिशत 19.047 हो गया है। पाकिस्तान को अगर फाइनल में पहुंचने की रेस में बने रहना है तो सबसे पहले अपने बाकी बचे सात मुकाबले जीतने होंगे। पाकिस्तान ने लगातार पांच मुकाबले हारे हैं और बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में स्लो ओवर रेट के लिए उसके 6 पॉइंट्स भी कटे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें