PAK vs BAN 3rd T20: पाकिस्तान की दमदार वापसी, तीसरे टी20 में बांग्लादेश को 74 रन से हराकर बचाया क्लीन स्वीप

Updated: Thu, Jul 24 2025 22:21 IST
Image Source: X

PAK vs BAN 3rd T20I Highlights: ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 74 रन से हराकर सीरीज़ 1-2 से खत्म की और खुद को क्लीन स्वीप से बचा लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान (63 रन) और हसन नवाज़ (33 रन) की पारियों की बदौलत 178/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में सलमान मिर्ज़ा (3/19) और फहीम अशरफ (2/13) की धारदार गेंदबाज़ी ने बांग्लादेश को 25/5 पर ढेर कर दिया, जिससे मेज़बान टीम 104 पर सिमट गई।

ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में गुरुवार, 24 जुलाई को खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 74 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ 1-2 से समाप्त की। इस जीत के साथ पाकिस्तान क्लीन स्वीप से बचने में सफल रहा।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी और 20 ओवर में 178/7 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज़ साहिबजादा फरहान (41 गेंदों पर 63 रन, 6 चौके, 2 छक्के) ने पारी की नींव रखी। मिडिल ऑर्डर में हसन नवाज़ ने 22 गेंदों पर 33 रन बनाए, जबकि मोहम्मद नवाज़ (16 गेंद, 27 रन, 2 चौके, 2 छक्के) ने अंत के ओवरों में तेजी से रन जोड़े। बांग्लादेश के लिए नासम अहमद (4 ओवर, 22 रन, 2 विकेट) और तस्कीन अहमद (3/38) ने शानदार गेंदबाज़ी की।

179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। सलमान मिर्ज़ा (4 ओवर, 19 रन, 3 विकेट) ने नई गेंद से तंजीद हसन और महेदी हसन को दो-दो गेंदों पर खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। 5 ओवर में 25/5 के स्कोर पर बांग्लादेश शुरुआत में ही बैकफुट पर चला गया।

फहीम अशरफ (2/13) ने लिटन दास और मेहदी हसन मिराज़ को आउट कर पाकिस्तान की पकड़ और मजबूत की। मोहम्मद सैफुद्दीन (35*, 43 गेंद) ने निचले क्रम में कुछ बड़े शॉट्स लगाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन मोहम्मद नवाज़ ने आखिरी दो विकेट झटककर मेज़बान टीम की पारी 16.4 ओवरों 104 पर समेट दी।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस जीत के साथ पाकिस्तान ने पहले दो मैच हारने के बाद सीरीज़ का अंत सम्मानजनक किया और बांग्लादेश को 3-0 से क्लीन स्वीप करने से रोक दिया।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें