Asia Cup: पाकिस्तान ने बॉयकॉट से लिया यू-टर्न, UAE के खिलाफ तय समय पर नहीं होगा मैच, एक घंटे बाद फेंकी जाएगी पहली गेंद

Updated: Wed, Sep 17 2025 20:27 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने आखिरकार वुधबार(17 सितंबर) को UAE के खिलाफ होने वाले मुकाबले से हटने का फैसला बदल दिया है। PCB और ICC के बीच मैच रेफरी को लेकर चले विवाद के बाद माना जा रहा था कि पाकिस्तान मैदान पर नहीं उतरेगा, लेकिन अब बोर्ड के निर्देश के बाद खिलाड़ी दुबई स्टेडियम पहुंचे। मैच तय समय से देर से यानी रात 9 बजे से शुरू होगा।

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा यू-टर्न लेते हुए UAE के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले रिपोर्ट्स थीं कि PCB इस मैच का बहिष्कार कर सकता है, क्योंकि उनकी मांग के मुताबिक ICC ने मैच रेफरी एंडी पाइक्ट्रॉट को नहीं हटाया। इस विवाद की शुरुआत भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हुई थी, जब भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से इंकार किया था।

PCB ने इस मामले में मैच रेफरी पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने पाकिस्तान को पहले से इस फैसले की जानकारी नहीं दी। यहां तक कि पाकिस्तान बोर्ड ने ICC को दो चिट्ठियां भी लिखीं, लेकिन काउंसिल ने साफ कर दिया कि पाइक्ट्रॉट दोषी नहीं पाए गए और उन्हें हटाया नहीं जाएगा। इसी के बाद पाकिस्तान ने UAE के खिलाफ मुकाबले से बाहर होने की धमकी दी थी।

हालांकि बुधवार (17 सितंबर) को अचानक PCB ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर खिलाड़ियों को मैदान में उतरने के निर्देश दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले तो कप्तान सलमान अली आगा समेत कुछ खिलाड़ी होटल में ही रुक गए थे और बस से स्टेडियम नहीं गए, लेकिन फिर सभी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम जाने के लिए कहा गया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस बदलाव के चलते पाकिस्तान और UAE का यह मुकाबला देर से शुरू होगा और अब मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा, वहीं टॉस 8:30 बजे होगा। इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि एंडी पाइक्ट्रॉट ही इस मुकाबले के मैच रेफरी होंगे। ऐसे में साफ है कि PCB ने आखिरी वक्त पर पीछे हटते हुए टूर्नामेंट में बने रहने का फैसला किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें