Champions Trophy 2025 के पहले मैच में पाकिस्तान-न्यूजीलैंड की टक्कर, देखें एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन,संभावित XI और रिकॉर्ड

Updated: Mon, Feb 17 2025 14:46 IST
Image Source: AFP

Pakistan vs New Zealand Champions Trophy 2025 Preview: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच करांची के नेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से बुधवार (19 फरवरी) से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो जाएगा। दोनों टीमें हाल ही में हुई वनडे ट्राई सीरीज में टकराई थी, और कीवी टीम ने दो मुकाबलों में पाकिस्तान को उसकी सरजमी पर ही मात दी।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का वनडे रिकॉर्ड ( Pakistan vs New Zealand ODI Head to Head)

पाकिस्तान औऱ न्यूजीलैंड की टीम वनडे में 118 बार एक दूसरे से भिड़ी है। पाकिस्तान ने 61 वनडे जीते हैं और न्यूजीलैंड ने 53 में जीत दर्ज की है। इसके अलावा एक मैच टाई रहा औऱ तीन मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं। 

पाकिस्तान ने अपनी सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 मैच जीते हैं और 8 में हार का सामना करना पड़ा है। 

हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सभी तीन मैच में पाकिस्तान ही विजेता रहा है। 

टीमें

पाकिस्तान संभावित XI: फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद।

न्यूजीलैंड संभावित XI: विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, जैकब डफी, विलियम ओ'रूर्के।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

बाबर आजम

बाबर आजम इस समय आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज हैं। बाबर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस फॉर्मेट में लगातार दो अर्धशतक लगाकर 2024 का अंत किया था, लेकिन अपनी सरजमीं पर हुई वनडे ट्राई सीरीज में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पिछले साल पाकिस्तान वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद यह उनका पहला 50 ओवर टूर्नामेंट हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में बाबर पाकिस्तान की कामयाबी में अहम रोल निभा सकते हैं। 

केन विलियमसन

केन विलियमसन ने भले ही कप्तानी मिचेल सैंटनर को सौंप दी है, लेकिन इस चैंपियंस ट्रॉफी में केन विलियमसन का न्यूजीलैंड के लिए रोल अहम रहेगा। विलियमसन अकले खिलाड़ी हैं, जो 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में थे और अभी इस टूर्नामेंट में कीवी टीम का हिस्सा हैं। बता दें कि उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद हाल में पाकिस्तान में हुई ट्राई सीरीज से वनडे क्रिकेट में वापसी की थी। उन्होंने ट्राई सीरीज में 3 पारी में 112.50 की बेहतरीन औसत से 225 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने वनडे में अपने 7000 रन भी पूरे किए।

बन सकते हैं ये रिकॉर्ड

विलियमसन अगर 114 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 19000 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। उन्होंने अभी तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 366 मैच की 426 पारियों मे18886 रन बनाए हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मैट हेनरी अगर 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वनडे में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में महान रिचर्ड हेडली को पछाड़कर आठवें नंबर पर आ जाएंगे। हेडली के नाम इस फॉर्मेट में 158 विकेट दर्ज हैं, जबकि हैनरी 155 विकेट हासिल कर चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें