WATCH: 110 किलो के आजम खान बने सुपरमैन, पहले भागे फिर हवा में उड़कर पकड़ा हैरतअंगेज़ कैच

Updated: Mon, Dec 11 2023 14:13 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान में चल रहे नेशनल टी-20 कप 2023 में आजम खान बल्ले से तो धूम मचा ही रहे हैं लेकिन साथ ही वो अपनी विकेटकीपिंग से भी फैंस को हैरान कर रहे हैं। 10 दिसंबर को खेले गए मैच में उन्होंने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर उनकी फिटनेस का मज़ाक उड़ाने वालों की बोलती बंद हो जाएगी।आज़म को अक्सर उनके अधिक वजन के लिए आलोचना झेलनी पड़ती है और ऐसा कहा जाता है कि उनके भारी वजन के कारण ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाता है।

हालांकि, उन्होंने ये कैच पकड़कर दिखा दिया कि अगर उनकी फिटनेस को लेकर लोग उनका मज़ाक बनाते हैं तो वो गलत हैं क्योंकि वो इस स्तर पर किसी भी तरह का कैच पकड़ सकते हैं और बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। फिलहाल आजम का ये कैच काफी सुर्खियां बटोर रहा है। ये कैच तब देखने को मिला जब एबटाबाद रीजन के बल्लेबाज सज्जाद अली ने शाहनवाज धानी की गेंद पर एक हवाई शॉट लगाने की कोशिश की और उनके बल्ले और गेंद का कनेक्शन अच्छे से नहीं हुआ और गेंद काफी देर के लिए हवा में चली गई।

 

डीप फाइन लेग पर खड़ा फील्डर भी ये कैच पकड़ने के लिए दौड़ा था लेकिन उसने आजम को गेंद के पीछे भागता देख खुद को पीछे कर दिया और इसके बाद आज़म ने हवा में छलांग लगाकर एक करिश्माई कैच को अंज़ाम दे दिया। उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और आप इसे नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

अगर इस मैच की बात करें तो कराची रीजन व्हाइट्स ने एबटाबाद रीजन को 9 रनों से हरा दिया। कराची के लिए आजम ने 8 गेंदों पर 14 रन बनाए। वहीं, खुर्रम मंज़ूर (53), ओमैर यूसुफ (36) और दानिश अजीज (22) की पारियों की मदद से 155/9 का स्कोर बन गया। एबटाबाद रीजन के लिए शहाब खान ने 4 विकेट लिए लेकिन जब एबटाबाद की टीम 156 रनों का पीछा करने उतरी तो पूरी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। शाहनवाज धानी (3 विकेट), अनवर अली (2 विकेट), आफताब इब्राहिम (2 विकेट) ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें