VIDEO: 19 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज ने वॉर्नर को बॉल मारकर किया स्लेज, दिग्गज ने ऐसे दिया जवाब

Updated: Sun, Mar 06 2022 18:32 IST
Image Source: Google

PAK vs AUS 1st Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 साल बाद रावलपिंडी के मैदान पर ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जिसके दौरान मैदान पर दोनों ही टीमों के खिलाड़ी आपस में शब्दों की अदला-बदली भी करते नज़र आए हैं। इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर का उकसाते और आंखें दिखाते नज़र आ रहे है।

पाकिस्तान की टीम ने रावलपिंडी में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 478 रनों का स्कोर बनाकर पहली इनिंग को घोषित किया था, जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने 156 रनों की शानदार साझेदारी कर दी। वॉर्नर ने अपनी पारी के दौरान 68 रन बनाए और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के साथ मैदान पर काफी बातचीत भी की। इसी दौरान 19 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह भी वॉर्नर के साथ शब्दों को बदलते नज़र आए जिस पर वॉर्नर ने सिर्फ हसंकर ही रिप्लाई दिया। अब इसी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस वॉर्नर के इस अंदाज को काफी पंसद भी कर रहे हैं। 

ये घटना ऑस्ट्रेलियाई इनिंग के 19वें ओवर की है। नसीम शाह वॉर्नर को अपनी पेस और शॉट बॉल से डराने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान एक बॉल वॉर्नर के हाथों पर जाकर लगी, जिसके बाद नसीम इस दिग्गज बल्लेबाज से आंखें मिलाता और बातचीत करता हुए कैमरे में कैद हुआ। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वॉर्नर रिप्लाई में सिर्फ हंसते हुए नज़र आ रहे हैं और बाद में नसीम को थपथपाते हुए उनकी तारीफ भी करते हैं।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेटों के नुकसान पर 271 रन बना चुकी है, जिस वज़ह से अब ये मैच ड्रॉ होता नज़र आ रहा है। मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ(24) और मार्नस लाबुशेन(69) की जोड़ी बल्लेबाज़ी करने उतरेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें