इन 2 बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने में शादाब खान को होती है मुश्किल, लिस्ट में 1 भारतीय

Updated: Tue, Dec 21 2021 12:35 IST
shadab khan (Image Source: Google)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस बीच शादाब खान ने ट्विटर पर फैंस के सवालों का जवाब दिया और खुद से जुड़ी कई जानकारी शेयर की। इसी क्रम में शादाब खान से एक यूजर ने उनसे उस बल्लेबाज का नाम जानना चाहा जिन्हें गेंदबाजी करने में उन्हें सबसे ज्यादा मुश्किल होती है। 

अली रजा नाम के यूजर ने शादाब खान से सवाल पूछते हुए लिखा, 'गेंदबाजी के दौरान आपको सबसे मुश्किल बल्लेबाज कौन सा लगा? शादाब खान ने सबसे मुश्किल बल्लेबाज का नाम लेते हुए 1 भारतीय और 1 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का नाम लिया।

शादाब खान ने लिखा, 'रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर।' मालूम हो कि वैसे तो टीम इंडिया और पाकिस्तान कम ही मौकों पर एक दूसरे से टकराती हैं लेकिन जब-जब दोनों टीमों को बीच टक्कर हुई है तब-तब रोहित शर्मा ज्यादातर मौकों पर पाकिस्तानी गेंदबाजों पर भारी पड़े हैं।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

वहीं अगर डेविड वॉर्नर की बात करें तो वो फिलहाल गजब की फॉर्म में हैं। वॉर्नर को हाल ही में यूएई में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। बता दें कि शादाब खान ने अब तक 6 टेस्ट और 48 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें कुल मिलाकर 76 विकेट झटके हैं। वहीं 64 टी-20 मैचों में उनके नाम 73 विकेट हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें