VIDEO : उछल-उछल कर रोया पाकिस्तानी बच्चा, नहीं पचा पाया पाकिस्तान की हार

Updated: Fri, Nov 12 2021 10:59 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। इस हार के बाद पाकिस्तानी फैंस सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर उनके रोते हुए वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। 

इसी कड़ी में एक छोटे बच्चे का भी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान की हार के बाद वो उछल-उछल कर रो रहा है। पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'ऐसा तब होता है जब आपकी टीम अच्छा खेलती है। फैंस भी मैच को करीब से देखते हैं। इसलिए ये वर्ल्ड कप हमारे लिए इतना महत्वपूर्ण था।'

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही पाकिस्तान हारता है, वैसे ही बच्चा रोना शुरू कर देता है और टेलीविज़न के पास जाकर उछल-उछलकर रोने लगता है। इस दौरान बच्चे को चुप कराने की कोशिश भी की जाती है लेकिन वो इस हार के गम को नहीं पचा पाता है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shoaib Akhtar (@imshoaibakhtar)

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

आपको बता दें कि अब 14 नवंबर को न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए खिताबी टक्कर होगी। ऐसे में कोई भी टीम जीते लेकिन इतना तो तय है कि इस बार फैंस को एक नया चैंपियन देखने को मिलेगा। इस मैच से पहले इंग्लैंड को हराकर कीवी टीम ने भी फाइनल में प्रवेश कर लिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें