VIDEO : 'दुनिया में आईपीएल जैसी कोई लीग नहीं', पाकिस्तानी पेसर ने भी की इंडियन लीग की तारीफ

Updated: Sat, May 15 2021 21:29 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग में से मानी जाती है लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाड़ी कभी इस लीग की तारीफ नहीं करते दिखे हैं मगर अब पाकिस्तानी पेसर वहाब रियाज़ ने आईपीएल की खुलकर तारीफ की है।

वहाब ने आईपीएल को अपने देश की टी20 प्रतियोगिता पाकिस्तान सुपर लीग से भी बेहतर बताया है। 35 वर्षीय तेज गेंदबाज पीएसएल के पहले सीज़न से ही इसमें शामिल है और इसके साथ ही इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी वहाब के नाम पर ही दर्ज है। 

रियाज ने क्रिकेट पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल के साथ एक साक्षात्कार के दौरान कहा, “आईपीएल एक लीग है जहां सभी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आते हैं और खेलते हैं। आप आईपीएल की तुलना पीएसएल से नहीं कर सकते, मेरा मानना ​​है कि आईपीएल एक अलग स्तर पर है। उनकी प्रतिबद्धता, जिस तरह से वे चीजों को चलाते हैं, चीजों को संप्रेषित करते हैं, जिस तरह से वे खिलाड़ियों की देखरेख करते हैं, वह बिल्कुल अलग है।"

आगे बोलते हुए वहाब ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि कोई लीग आईपीएल का मुकाबला कर सकती है, लेकिन अगर कोई लीग है जो उसके पीछे खड़ी है, तो वह पीएसएल होनी चाहिए। पाकिस्तानी लीग ने इसे साबित कर दिया है। इस लीग में गेंदबाजी का स्तर काफी ऊंचा है। पीएसएल में आपको जिस तरह के गेंदबाज मिलते हैं, वह अन्य लीगों में नहीं मिलते, यहां तक ​​कि आईपीएल में भी नहीं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें