कोहली और धोनी ने नहीं बल्कि इस महान क्रिकेटर ने पांड्या को बनाया भारत का कोहिनूर

Updated: Wed, Nov 15 2017 19:46 IST

15 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। उन्हें आराम दे दिया गया है। हार्दिक पांड्या ने इस बारे में एक टीवी न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान कही। 

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप  

पांड्या ने कहा कि उन्हें आराम की सख्त जरूरत थी। इसलिए उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से रेस्ट ले लिया है। पांड्या का कहना है कि जब से वो टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं तब से वो लगातार खेल रहे हैं जिसके कारण उन्हें थोड़ी थकान महसूस होने लगी थी। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप  

इसके साथ - साथ पांड्या ने कई बातों का खुलासा किया है। हार्दिक पांड्या ने कहा कि उनके करियर का अहम मोड़ आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ खेलना रहा। इसके अलावा पांड्या ने कहा कि मुंबई इंडियंस में खेलते समय सचिन तेंदुलकर ने मुझे पहले ही कह दिया था कि तुम भारत के लिए खेलने वाले हो।

सचिन हमेशा मुझे लेकर सकारात्मक रहते थे जिसके कारण मुझे अच्छा करने का कॉन्फिडेंस सचिन सर से ही मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें