T20I में अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले पारस खड़का ने छोड़ी नेपाल क्रिकेट टीम की कप्तानी,ये है वजह

Updated: Tue, Oct 15 2019 19:15 IST
Twitter

काठमांडू, 15 अक्टूबर | आईसीसी द्वारा जिम्बाब्वे के साथ-साथ नेपाल की सदस्यता बहाल किए जाने के बाद नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान पारस खड़का ने इस्तीफा दे दिया है। नेपाल की सदस्यता 2016 में आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करने के कारण खत्म कर दी गई थी। सोमवार को आईसीसी ने नेपाल की सदस्यता फिर से बहाल कर दी।

पारस ने इसी घटनाक्रम में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पारस ने कहा कि वह आशा करते हैं कि नेपाल में क्रिकेट को संचालित करने के लिए चयनित समिति इस खेल के विकास के लिए काम करेगी।

पारस को अपने देश का सबसे अच्छा बल्लेबाज माना जाता है। उनके नाम एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है। वह दुनिया के अकेले कप्तान हैं जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जड़ा है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें