Pat Cummins ने WTC Final में बनाया गजब World Record, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान औऱ तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins WTC Final) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 की पहली पारी में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। कमिंस ने 18.1 ओवर में 28 रन देकर 6 विकेट हासिल किए और वियान मल्डर, टेम्बा बावुमा, डेविड बैडिंघम, काइल वेरेन, मार्को यान्सेन और कागिसो रबाडा को अपना शिकार बनाया।
ऐसा करने वाले पहले कप्तान
कमिंस पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने आईसीसी फाइनल में पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले आईसीसी फाइनल में बतौर कप्तान बेस्ट गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड उनके नाम ही था। कमिंस ने 2023 में भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ही 83 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
बनाया गजब वर्ल्ड रिकॉर्ड
कमिंस ने साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को आउट करने के साथ गजब वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। वह टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा बार विरोधी टीम के कप्तान को आउट करने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने बावुमा को आउट कर 19वीं बार यह कारनामा किया था। इस लिस्ट में उन्होंने अपने हमवतन रिची बेनॉड (18 बार) को पीछे छोड़ा।
300 टेस्ट विकेट
इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्सन के दौरान कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिए औऱ ऐसा करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के आठवें गेंदबाज बने हैं।
गेंदों के लिहाज़ से 300 विकेट तक पहुंचने वाले पांचवें सबसे तेज़ गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 300 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 13,725 गेंदें ली और मेल्कम मार्शल का रिकॉर्ड तोड़ा। मार्शल ने 13.728 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया था।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए थे। इसके जवाब में कमिंस की गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका की टीम 138रनों पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों का बढ़त मिली। दूसरे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर कुल बढ़त को 218 रन कर लिया है।