Pat Cummins ने रचा इतिहास, Richie Benaud का 62 साल पुराना महारिकॉर्ड तोड़कर बने नंबर-1

Updated: Fri, Jun 27 2025 13:13 IST
Pat Cummins

Pat Cummins Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बारबाडोस टेस्ट (WI vs AUS 1st Test) में वेस्टइंडीज टीम की पहली इनिंग में 2 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि पैट कमिंस ने रिची बेनॉड (Richie Benaud) का 62 साल पुराना महारिकॉर्ड तोड़ा है।

सबसे पहले ये जान लीजिए कि पैट कमिंस ने बारबाडोस टेस्ट में कैरेबियाई टीम की पहली इनिंग के दौरान कमाल की गेंदबाज़ी की और 18 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट झटके। उन्होंने कीसी कार्टी और रॉस्टन चेज का विकेट चटकाया जिसके बाद अब वो ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर कैप्टन टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

पैट कमिंस ने ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के लिए 35 टेस्ट में कप्तानी करते हुए 139 विकेट लेकर किया। बता दें कि इससे पहले ये महारिकॉर्ड 62 साल से रिची बेनॉड के नाम दर्ज था जिन्होंने साल 1958 से लेकर 1963 तक ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई की और टेस्ट फॉर्मट में 28 मैच खेलते हुए 138 विकेट झटके।

इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि पैट कमिंस (35 मैचों में 139 विकेट*) अब टेस्ट क्रिकेट में बतौर कैप्टन सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस रिकॉर्ड लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ और सिर्फ इमरान खान हैं जिन्होंने पाकिस्तान को लीड करते हुए 48 टेस्ट में 187 विकेट झटके।

ऐसा रहा है मैच का हाल

Also Read: LIVE Cricket Score

बारबाडोस टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी इनिंग में 4 विकेट खोकर 92 रन बना चुकी है। इससे पहले उन्होंने अपनी पहली इनिंग में 180 रन और वेस्टइंडीज ने 190 रन बनाए। कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के पास फिलहाल 82 रनों की लीड है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि बारबाडोस टेस्ट किस टीम के नाम होता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें