ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, Champions Trophy 2025 में इस खतरनाक गेंदबाज का खेलना मुश्किल,कोच ने की पुष्टि
टखने की चोट से झूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान औऱ तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) की चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना "काफी कम" है। उनकी जगह स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और ट्रैविस हेड (Travis Head) कप्तानी की दौड़ में हैं। इसके अलावा जोश हेजलवुड का भी समय पर फिट होना मुश्किल लग रहा है। हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) ने इसकी पुष्टि की है।
कमिंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ज्यादा वर्कलोड के बाद टखने की चोट से झूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के वनडे टीम के खिलाड़ी, जो टेस्ट टीम पर नहीं हैं वो गुरुवार (6 फरवरी) को दो मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका के लिए रवाना होंगे, लेकिन कमिंस के उनमें शामिल होने की संभावना नहीं है। कोच मैकडोनाल्ड ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
मैकडोनाल्ड ने SEN से बातचीत में कहा, "पैट कमिंस किसी भी तरह की गेंदबाजी शुरू नहीं कर पाए हैं। इसलिए उनका खेलना लगभग असंभव है। इसका मतलब है कि हमें कप्तान की जरूरत है।" "स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड वह दो खिलाड़ी हैं, जिनके साथ हम बातचीत कर रहे हैं। वह दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें हम कप्तानी के लिए देख रहे हैं।”
"लेकिन, जैसा कि मैंने कहा, पैटी (कमिंस) के खेलने की संभावना बहुत कम है, जो कि थोड़ी शर्म की बात है। जोश हेज़लवुड इस समय फिट होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अगले कुछ दिनों में उनको लेकर कुछ जानकारी मिलेगी।
हेजलवुड फिलहाल कुल्हे की समस्या से झूझ रहे हैं और पिंडली की चोट से उबर रहे हैं। वह इस चोट के चलते भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीन मुकाबले नहीं खेल पाए थे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बता दें कि ऑलराउंडर मिचेल मार्श पहले ही चोटिल होकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में मार्कस स्टोइनिस और आरोन हार्डी के रूप में दो तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं, लेकिन दोनों ही फिलहाल चोटिल हैं।