Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की, कप्तान पैट कमिंस की हुई वापसी

Updated: Wed, Dec 10 2025 08:07 IST
Image Source: AFP

Australia squad for Adelaide Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल में होने वाले एशेज सीरीज 2025-26 तीसरे टेस्ट के लिए टेस्ट टीम में वापस आ गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार (10 दिसंबर) को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की और कमिंस टीम में हुए एकमात्र बदलाव हैं।

पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण कमिंस पर्थ औऱ ब्रिस्बेन में हुए पहले दो मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे। इस साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबीना पार्क में हुए टेस्ट मैच के बाद से कमिंस क्रिकेट से दूर हैं। पहले दो टेस्ट में कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ने टीम की कमान संभाली थी।

दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा भी टीम में बरकरार हैं। वह पीठ की चोट के कारण ब्रिस्बेन में हुए दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। वहीं उन्होंने पहले टेस्ट मैच में भी ओपनिंग नहीं की थी। तीन पारियों में ट्रैविस हेड औऱ जेक वेदरल्ड ने ओपनिंग की और जोड़ी को सफलता भी मिली।

स्पिनर नाथन लियोन के टीम में वापस आने की उम्मीद है, जिन्हें गाबा में हुए डे-नाइट मैच में नहीं चुना गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने पूरा तेज गेंदबाजी अटैक चुना था।

एडिलेड ओवर में कमिंस के अलावा लियोन की वापसी लगभग पक्की है। ऐसे में ब्रेंडन डॉगेट और माइकल नेसर को प्लेइंग इलेवन से बाहर जाना पड़ सकता है। नेसर ने ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए थे।

ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल सीरीज में 2-0 से आगे हैं और अभी तीन टेस्ट औऱ खेले जाने हैं। ऐसे में मेजबान टीम एडिलेड ओवल में ट्रॉफी रिटेन करने के इरादे से उतरेगी।

इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें