पैट कमिंस ने गलती से मयंती लैंगर की जगह मयंक अग्रवाल को किया टैग, भारतीय बल्लेबाज ने दिया ऐसा जवाब

Updated: Mon, May 10 2021 17:03 IST
Image Source: Google

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा किया जिससे क्रिकेट फैंस खुद को हंसने से नहीं रोक पा रहे।

दरअसल कमिंस ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर स्पोर्ट एंकर मयंती लैंगर की जगह मंयक अग्रवाल को टैग कर दिया। ये सब तब हुआ जब ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने यूट्यूब पर 'Players Lounge' नाम के एक शो में हिस्सा लिया और अपना अनुभव फैंस के बीच बांटा। इस शो की एंकर भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर थी। दोनों के बीच शो में कुछ अच्छे और दिलचस्प सवाल जवाब हुआ और इस दौरान कमिंस ने अपने कुछ पुरानी यादों को भी ताजा किया।

जब शो खत्म हुआ तब उन्होंने इसके दौरान हुई सभी बातचीत के अनुभव को अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया जिसमें वो एंकर लैंगर को भी टैग करना चाहते थे। हालांकि उन्होंने तब गलती से मयंती लैंगर की जगह भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवास को टैग कर दिया।

इसके बाद अग्रवाल ने कमिंस को जवाब देते हुए लिखा," आपने गलत इंसान को टैग कर दिया है।"

बाद में मयंती लैंगर ने भी उनकी ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा,"Epic"

गौरतलब है कि आईपीएल कैंसिल होने के बाद सभी विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने घर चले गए। बीसीसीआई लगातार इस कोशिश में है कि कैसे भी करको वो आईपीएल के 14वें सीजन को किसी अन्य वेन्यू पर पूरा कर लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें