कौन है ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा? WC 2023 में खेले हैं सिर्फ 6 मैच

Updated: Sat, Nov 18 2023 14:34 IST
Indian Team

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के लिए मंच पूरी तरह सज चुका है और रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मेगा इवेंट का फाइनल मैच खेला जाना है। इस महामुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है जिसके दौरान उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे खतरनाक खिलाड़ी का नाम दुनिया को बताया। आपको बता दें कि कमिंस ने विराट कोहली या रोहित शर्मा का नाम नहीं लिया है।

दरअसल, कमिंस की टीम जिस भारतीय खिलाड़ी से डरी हुई है वो खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप में सिर्फ 6 मुकाबले ही खेला है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंडियन गन गेंदबाज़ मोहम्मद शमी हैं। जी हां, पैट कमिंस ने खुद यह कहा है कि उनकी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती मोहम्मद शमी होने वाला हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

ICC (@icc) द्वारा साझा की गई पोस्ट

पैट कमिंस का ये बयान इसलिए सामने आया है क्योंकि शमी ने आईसीसी के इस मेगा इवेंट में सिर्फ 6 मुकाबलों में वो कारनामा कर दिया है जो दूसरी टीमों के खिलाड़ी पूरी लीग स्टेज खेलने के बावजूद नहीं कर सके। शमी महज़ 6 मैचों में इंडियन टीम के लिए 23 विकेट चटका चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है।

Also Read: Live Score

शमी मौजूदा विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं, वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एडम जम्पा हैं जिन्होंने 10 मैचों में 22 विकेट झटके हैं। आपको बता दें कि शमी ने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन या चार नहीं बल्कि पूरे 7 विकेट चटकाए थे जो कि अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के दिलों में दहशत का कारण बन चुका है। यही वजह है पैट कमिंस भी शमी को अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती कह रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें