Pat Cummins के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं महान Shane Warne का ये महारिकॉर्ड

Updated: Sat, May 25 2024 17:21 IST
Pat Cummins

IPL 2024 का फाइनल कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच रविवार, 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में SRH के कैप्टन पैट कमिंस (Pat Cummins) के पास महान दिग्गज गेंदबाज़ शेन वॉर्न (Shane Warne) का एक महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।

3 विकेट लेते ही पैट कमिंस तोड़ देंगे शेन वॉर्न का महारिकॉर्ड 

दरअसल, पैट कमिंस आईपीएल 2024 में बतौर कैप्टन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सीजन में 17 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में अब वो शेन वॉर्न के एक बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं। वॉर्न ने आईपीएल इतिहास में बतौर कैप्टन एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा किया है।

ये भी पढ़ें: गले पर लगी आग उगलती बॉल, फिर भी फौजी के लड़के ने नहीं छोड़ा बल्ला

वॉर्न ने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की कैप्टेंसी करते हुए सीजन में 19 विकेट झटके थे। कमिंस आईपीएल 2024 में 17 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में अगर अब वो टूर्नामेंट के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अगर तीन विकेट चटका लेते हैं तो वो वॉर्न का ये महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। अगर वो 2 विकेट भी चटकाते हैं तो भी कमिंस संयुक्त रूप से बतौर कैप्टन आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें: KKR Vs SRH Dream11 Prediction, IPL 2024 Final: सुनील नारायण को बनाएं कप्तान, सनराइजर्स के ये 5 खिलाड़ी ड्रीम टीम में करें शामिल

ऐसे में अब पैट कमिंस के पास ये बड़ा मौका है कि वो अपनी टीम के लिए फाइनल में शानदार बॉलिंग करें और विकेट लेकर सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन ही ना बनाए बल्कि आईपीएल इतिहास में बतौर कैप्टन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बने। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि पैट कमिंस ये रिकॉर्ड और टूर्नामेंट का टाइटल जीत पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें