'कोहली तुम्हें इतनी स्लोली बल्लेबाजी करते कभी नहीं देखा' चैंपियंस ट्रॉफी की ऐड में पैट कमिंस ने विराट कोहली को किया रोस्ट

Updated: Wed, Feb 05 2025 12:39 IST
Image Source: Google

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। दुनिया की टॉप-8 टीमों के बीच होने वाले इस आईसीसी इवेंट से पहले फैंस काफी उत्साहित हैं और इस इवेंट को और भी मज़ेदार बनाने में ब्रॉडकास्टर्स भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को लेकर एक नया ऐड सामने आया है जिसमें वो अपने प्रतिद्वंद्वियों को सीधी चुनौती देते दिख रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़े इस ऐड में, कमिंस को कैमरे के सामने स्लेजिंग का अभ्यास करते देखा जा सकता है। इस ऐड में वो बाकी क्रिकेटर्स के साथ-साथ विराट कोहली पर भी तंज कसते दिखाई दिए। इस वीडियो में कमिंस कहते हैं, "ओए बेन, मैं स्टोक्स नहीं हूं, अरे पोप, तुम प्रार्थना करना शुरू कर दो। अरे कोहली, मैंने तुम्हें इतनी धीमी बल्लेबाजी करते कभी नहीं देखा। क्विंटन डी ब्लॉक की तरह। मैं तुम्हारे लिए पैट कमिंस हूं।"

कमिंस का ये नया ऐड सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है लेकिन कोहली के फैंस कमिंस को इस ऐड की वजह से ट्रोल भी कर रहे हैं। फिलहाल कमिंस एक्शन से दूर हैं और वो चैंपियंस ट्रॉफी से वापसी करेंगे जबकि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ कल यानि 6 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से फॉर्म तलाशने में जुट जाएंगे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस बीच, भारत के उप-कप्तान शुभमन गिल ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि मेन इन ब्लू इसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अभ्यास के रूप में नहीं ले रहे हैं। भारत गुरुवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सीरीज के पहले वनडे मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगा। इसके बाद दूसरा वनडे मैच रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम 12 फरवरी को खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें