आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज पैट कुमिंस बांग्लादेश दौरे से बाहर

Updated: Thu, Sep 24 2015 09:48 IST

मेलबर्न, 24 सितम्बर | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज पैट कुमिंस स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण बांग्लादेश दौरे पर नहीं जा सकेंगे। बांग्लादेश में आस्ट्रेलिया को दो टेस्ट मैच खेलना है। पहला मैच 13 अक्टूबर को चटगांव में होगा। 

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के फिजियो डेविड बेकली ने कहा, "कुमिंस को ब्रिटेन में खेले गए पिछले वनडे मैच के दौरान पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत हुई थी और यह दर्द लगातार बढ़ता रहा।" डेविड ने कहा, "बुधवार को उनका एमआरआई हुआ, जिसके कारण दुर्भाग्यपूर्ण रूप से यह बात सामने आई कि उनकी हड्डी में फ्रेक्चर है। पैट अब बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे।"

आस्ट्रेलिया की चयन समिति ने टीम में कुमिंस की जगह अब हरफनमौला जेम्स फॉल्कनर को शामिल किया है।  चयन समिति के प्रमुख रॉड मार्श ने कहा, "कुमिंस के लिए यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं जानता हूं कि वह कितने निराश होंगे। वह एक युवा तेज गेंदबाज हैं तथा उनका भविष्य उत्कृष्ट है।" उन्होंने कहा, "हमने उनकी जगह अब फॉल्कनर को टीम में शामिल किया है और वह भी काफी अच्छे गेंदबाज हैं।"

(आईएएनएस

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें