ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, Pat Cummins इन 2 देशों के खिलाफ सीरीज से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और ऑलराउंडर पैट कमिंस (Pat Cummins न्यूजीलैंड (अक्टूबर) और भारत (अक्टूबर-नवंबर) के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (2 सितंबर) को इसकी जानकारी दी।
नवंबर में घर पर होने वाली एशेज सीरीज से पहले कमिंस की फिटनेस को लेकर यह फैसला लिया गया है। क्योंकि स्कैन में उनकी पीठ में 'काठ की हड्डी में खिंचाव' का पता चला है। यह समस्या इस साल ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वेस्टइंडीज दौरे के बाद नियमित जांच के दौरान सामने आई थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की कि स्कैन में फ्रैक्चर नहीं आया है, लेकिन हड्डी में खिंचाव इतना ज़्यादा था कि आराम और रिहैब की ज़रूरत थी।
बता दें कि 2021 से टेस्ट क्रिकेट में कमिंस पर गेंदबाजी का बहुत भार रहा है, तब से वह चोट के चलते दो ही टेस्ट मैच से बाहर हुए हैं। इस दौरान उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता और एशेज अपने पास बकरार रखी। फिर भारत में 2023 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता।
कमिंस हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलिया के लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं, लेकिन पीठ की चोटों से उनका पुराना नाता रहा है। लेकिन 2011 में डेब्यू के बाद से ही शुरुआती सालों पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण वह काफी परेशान रहे। 2017 में उन्होंने पूरी तरह से वापसी की तब से इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 20 टेस्ट मैच में वह सिर्फ एक का ही हिस्सा नहीं रहे।
Also Read: LIVE Cricket Score
अगर कमिंस पर्थ में होने वाले एशेज सीरीज के पहले मुकाबले तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाते तो स्कॉट बोलैंड तेज गेंदबाजी अटैक में उनकी जगह ले सकती है। वहीं स्टीव स्मिथ कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं जैसे उन्होंने इस साल की शुरूआत में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में की थी।