इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका ने प्लेइंग XI का किया ऐलान, इस स्टार बल्लेबाज को दिखाया बाहर का रास्ता

Updated: Wed, Aug 28 2024 21:14 IST
Image Source: Google

श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 28 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। मैनचेस्टर में खेले गए श्रीलंका को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। विकेटकीपर कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) और तेज गेंदबाज विश्व फर्नांडो (Vishwa Fernando) को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में पथुम निसांका और लाहिरू कुमारा की वापसी हुई है। 

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका के पास प्लेइंग इलेवन में बैकअप गेंदबाजी विकल्प के रूप में एंजेलो मैथ्यूज और कामिन्दु मेंडिस मौजूद है। श्रीलंका इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में हराना चाहेगा ताकि सीरीज में बराबरी पर आ सके। हालांकि ये उनके लिए बहुत ज्यादा मुश्किल होने वाला है। इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराना बहुत बड़ी बात है। 

वहीं इंग्लैंड टीम की बात करें तो उन्होंने एक दिन पहले ही श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी थी। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में मात्र एक बदलाव किया है। उन्होंने चोटिल तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह ओली स्टोन को प्लेइंग 11 में जगह दी है। ये स्टोन के लिए खुद को साबित करने का अच्छा मौका है। वो चाहेंगे की अच्छा प्रदर्शन करें और टीम में अपनी जगह पक्की करें। स्टोन 2021 के बाद से अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए दिखाई देंगे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अभी तक 3 मैच खेले है और 10 विकेट अपने नाम किये है। 

दूसरे टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुश्का, पथुम निसांका, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंदीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, मिलन रथनायके। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन, शोएब बशीर। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें