पवन नेगी ने अपनी सफलता का श्रेय चेन्नई सुपरकिंग्स और विटोरी को दिया

Updated: Tue, Feb 10 2015 11:04 IST

नई दिल्ली, 06 अक्टूबर (हि.स.) । चैपियंस लीग टी-20 फाइनल में कोलकाता के पांच विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज पवन नेगी ने अपनी सफलता का श्रेय चेन्नई सुपरकिंग्स में खेलने और डेनियल विटोरी द्वारा मिली प्रेरणा को दिया। नेगी ने रोबिन उथप्पा, जाक कैलिस, रेयान टेन डोएशे जैसे दिग्गजों को पस्त कर टूर्नामेंट में अपने दूसरे ही मैच में इस यादगार स्पैल से चेन्नई सुपरकिंग्स को खिताब दिलाने में मदद की।

दिल्ली में जन्मे नेगी ने बंगलुरु से लौटने पर कहा, ‘‘यह सचमुच मेरे लिये शानदार रात थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे मैच में खेलने का मौका मिलेगा लेकिन पिच को देखते हुए कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मुझे उतारने का फैसला किया और मैं खुश हूं कि मैं उनके भरोसे पर खरा उतर सका।" इस 21 वर्षीय स्पिनर का प्रदर्शन शानदार रहा क्योंकि उसे रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की मौजूदगी में चेन्नई के अभियान के दौरान सीमित मौके ही मिले।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें