WATCH: पंजाब किंग्स ने नहीं पहचाना टैलेंट, 13 मैचों में बेंच पर बैठने वाले बॉलर ने MLC में ठोके 5 छक्के

Updated: Mon, Jun 16 2025 17:08 IST
Image Source: Google

मेजर लीग क्रिकेट 2025 के छठे मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने एमआई न्यूयॉर्क को 3 विकेट से हराकर शानदार जीत की। इस हारे हुए मैच को जीत में तब्दील करने में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए आईपीएल में खेलने वाले बॉलर जेवियर बार्टलेट ने अहम भूमिका निभाई। बार्टलेट ने इस मैच में  MI न्यूयॉर्क को चौंकाते हुए अपने टी-20 करियर का पहला अर्द्धशतक लगा दिया और अपनी टीम को चमत्कारिक जीत दिला दी।

इस मैच को जीतने के लिए सैन फ्रांसिस्को को निर्धारित 20 ओवरों में 183 रनों का लक्ष्य मिला था और इस लक्ष्य का पीछा करते वक्त एक समय सैन फ्रांसिस्को की टीम 13वें ओवर में 108/6 पर संघर्ष कर रही थी लेकिन बार्टलेट ने आकर एकदम से ही मैच पलट दिया। अपनी नाबाद 25 गेंदों में 59 रनों की पारी में बार्टलेट ने पांच छक्के लगाए और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने तीन विकेट शेष रहते और पांच गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।

बार्टलेट को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया और उनकी इस तूफानी पारी को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस आईपीएल फ्रेंचाईजी पंजाब किंग्स को भी काफी ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि आईपीएल 2025 में फाइनल तक पहुंचने वाली पंजाब किंग्स ने बार्टलेट को 13 मैचों तक बेंच पर बिठाकर रखा जो दिखाता है कि वो उनकी काबिलियत को पहचान नहीं पाए थे लेकिन अब बार्टलेट ने दुनिया को दिखा दिया है कि वो ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस मैच की बात करें तो सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के कप्तान कोरी एंडरसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और एमआई न्यूयॉर्क को 20 ओवरों में 182/7 के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद रन चेज़ में सैन फ्रांसिस्को की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले चार विकेट सिर्फ 42 रन पर गिर गए और एक समय तो टीम हार की कगार पर खड़ी नजर आ रही थी लेकिन नीचे से हसन खान (43) और जेवियर बार्टलेट (59) की पारियों ने एमआई की टीम से जीत छीन ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें