'अगर रोहित शर्मा ऑक्शन में आते हैं तो...', क्या हिटमैन के पीछे जाएगी PBKS?

Updated: Mon, Aug 26 2024 15:51 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन का इंतज़ार ना सिर्फ फ्रेंचाईजी कर रही हैं बल्कि करोड़ों फैंस भी कर रहे हैं। इस बार कई दिग्गज खिलाड़ियों का भी मेगा ऑक्शन में उतरना तय माना जा रहा है और उन्हीं में से एक मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी हो सकते हैं। हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित को मुंबई इंडियंस की टीम रिलीज़ कर सकती है ऐसे में बाकी टीमें मेगा ऑक्शन में उनके पीछे जा सकती हैं।

खिलाड़ी रिटेंशन नियमों से लेकर RTM तक टीमों ने बीसीसीआई से कई मांगें की हैं और इन मांगों से टीमों की संरचना काफ़ी हद तक प्रभावित हो सकती हैं। ऐसे में ये देखना बाकी है कि क्या कुछ बड़े क्रिकेट खिलाड़ी अपनी फ़्रैंचाइज़ी का हिस्सा बने रहेंगे या वो बड़ी रकम का सौदा करेंगे? ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा। पांच बार के IPL विजेता कप्तान को 2024 के IPL सीज़न में उनकी नेतृत्व भूमिका से हटा दिया गया था और मुंबई ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया था। उस सीज़न में रोहित की बल्लेबाजी और बॉडी लैंगुएज़ भी कुछ खास नजर नहीं आई थी ऐसे में ये अटकलें काफी तेज हो गईं कि रोहित को मुंबई का खेमा रिलीज़ कर सकता है।

अब सवाल ये उठता है कि अगर रोहित मेगा ऑक्शन में उतरते हैं तो वो कितने महंगे जाएंगे और कौन सी टीम उनके पीछे जाएगी। ऐसे में पंजाब किंग्स ऐसी ही एक फ्रैंचाइजी है जो शिखर धवन के संन्यास लेने के बाद कप्तान की तलाश कर रही है और वो रोहित के लिए जा सकते हैं। फ्रैंचाइजी के क्रिकेट विकास प्रमुख संजय बांगर ने खुलासा किया कि रोहित को उनके द्वारा चुना जा सकता है। हालांकि, 37 वर्षीय इस खिलाड़ी को काफी महंगी कीमत मिलेगी।

आरएओ पॉडकास्ट यूट्यूब चैनल पर बातचीत में बांगर ने कहा, "ये सब इस बात पर निर्भर करता है कि हमारे पास पैसे हैं या नहीं। अगर रोहित नीलामी में आते हैं, तो मुझे यकीन है कि उन्हें ऊंची कीमत पर खरीदा जाएगा।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि रोहित ने सभी 17 सीजन खेले हैं, जिसमें उन्होंने 257 मैचों में 29.72 की औसत से 6,628 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर वो मुंबई की टीम छोड़कर किसी और टीम में जाते हैं तो वो उस टीम का भाग्य बदलने का माद्दा रखते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें