'सिर्फ 15 रु का टिकट', PAK-BAN टेस्ट सीरीज के लिए टिकट कीमतों का ऐलान

Updated: Tue, Aug 13 2024 15:40 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टिकट कीमतों का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश 21 अगस्त से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा। इस सीरीज के लिए रविवार, 11 अगस्त को बांग्लादेश ने अपनी टीम की घोषणा की और इस बात की पुष्टि कर दी कि वो देश में राजनीतिक अशांति के बावजूद इस सीरीज में खेलेंगे।

इस सीरीज का इंतज़ार पाकिस्तानी फैंस बेसब्री से कर रहे हैं और अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टिकट कीमतें जारी करके उनका इंतज़ार और बढ़ा दिया है। पीसीबी ने टिकट के दाम इतने सस्ते रखे हैं कि कोई भी पाकिस्तानी फैन ये मैच स्टेडियम में आसानी से आकर देख सकता है। शुरुआती टिकट कीमत (50 पीकेआर) 15 रु (INR) है। इस सीरीज के लिए टिकट 13 अगस्त से ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, जबकि भौतिक टिकट 16 अगस्त को सुबह 09:00 बजे से खरीदे जा सकते हैं।

सबसे कम कीमत की टिकट PKR 50 की है जबकि सबसे महंगा टिकट जो कि हॉस्पिटैलिटी बॉक्स है, उसकी कीमत PKR 2,50,000 है। रावलपिंडी स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के प्रीमियम स्टैंड की कीमत PKR 200 रखी गई है, जिसमें सप्ताह के दिनों में PKR 500 और सप्ताहांत पर PKR 600 में VIP स्टैंड की टिकट उपलब्ध हैं।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

कराची में फर्स्ट क्लास स्टैंड के टिकट की कीमत 100 पाकिस्तानी रुपये है, जबकि प्रीमियम टिकट की कीमत 200 पाकिस्तानी रुपये है। इस सीरीज का पहला टेस्ट रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जबकि कराची का नेशनल स्टेडियम सीरीज के दूसरे और अंतिम मैच की मेजबानी करेगा। गौरतलब है कि 12 अगस्त को बांग्लादेश क्रिकेट टीम पाकिस्तान के लिए रवाना हुई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें