पीसीबी ने की अंपायरों की घोषणा, आईसीसी ने अधिकारी भेजने से किया इनकार

Updated: Sun, May 17 2015 16:31 IST

कराची, 17 मई (CRICKETNMORE) पाकिस्तान अपनी सरज़मीं पर लंबे अरसे यानी साल 2009 के बाद जिंबाब्वे के साथ क्रिकेट श्रृंखला खेलने को लेकर काफी बेताब है । आगामी क्रिकेट श्रृंखला के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने अंपायरों के पैनल की घोषणा भी कर दी है ।

जिंबाब्वे के पूर्व टेस्ट अंपायर रसेल टिफिन, पाक अंपायर अलीम डार, शोहजैब रज़ा और एहसान रज़ा 3 एक दिवसीय मैचों में अंपायरिंग करेंगे । एहसान रज़ा और शोजाब रज़ा पहले टी-20 मैच में जहां अंपायरिंग करेंगे, वहीं दूसरे टी-20 मैच में एहसान रज़ा और अहमद शहाब अंपायरिंग करेंगे।

पाक क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय चयनकर्ता अजहर ख़ान को तीन एक दिवसीय और दो टी-20 मैचों की पूरी क्रिकेट श्रृंखला के लिए मैच रेफरी बनाया है ।

वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और जिंबाब्वे क्रिकेट (जेडसी) को सूचित किया है कि वह दोनों देशों के बीच आगामी श्रृंखला के लिए सुरक्षा कारणों से अपने मैच अधिकारियों की नियुक्ति नहीं करेगा। पीसीबी ने आईसीसी के इस कदम को निराशाजनक बताया है।

जिंबाब्‍वे क्रिकेट टीम पाक सरज़मीं पर तीन एक दिवसीय और दो टी-20 खेलने के लिए 19 मई को पाकिस्तान पहुंचेगी । श्रृंखला के सभी मैच लाहौर में खेले जाएंगे।

ग़ौरतलब है कि साल 2009 में पाक दौरे के दौरान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर लाहौर में आतंकियों ने हमले कर दिए थे, जिसमें कई श्रीलंकाई खिलाड़ी घायल हुए थे । इस हमले में 6 पाकिस्तानी पुलिस समेत 2 नागरिक भी मारे गये थे ।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें