रमीज राजा ने बाबर को बताया था रोहित शर्मा को जल्दी निपटाने का प्लान

Updated: Fri, Dec 03 2021 18:30 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ किसी भी वर्ल्ड कप मैच को जीतने में पहली बार कामयाबी पाई थी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विकेट इस मैच में सबसे महत्वपूर्ण था जिन्हें शाहीन अफरीदी ने आउट किया था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा (Ramiz Raja) ने बीबीसी के एक पॉडकास्ट में बताया है कि कैसे उन्होंने कप्तान बाबर आजम को रोहित शर्मा को आउट करने का तरीका बताया था। 

रमीज़ राजा ने कहा, 'वर्ल्ड कप में जाने से पहले बाबर आजम से मेरी मुलाकात हुई। मैंने उनसे पुछा कि टीम इंडिया के खिलाफ क्या प्लान रहने वाला है?'

बाबर आजम ने जिसपर कहा, 'मेरे पास कुछ प्लान हैं और साथ में क्रिकविज के कुछ एनालिस्ट भी है, जो काम आयेगा।'

जिसपर रमीज़ राजा ने कहा, ' टीम इंडिया के पास भी इस प्रकार की तकनीक होगी, जिससे वो आपके खिलाफ प्लान बना सकते हैं।'

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

इसी बातचीत के दौरान रमीज़ राजा ने बाबर आजम रोहित शर्मा को आउट करने का प्लान बताते हुए कहा, 'शाहीन अफरीदी 150 से ऊपर गेंदबाजी कर रहा है। रोहित के लिए शॉर्ट लेग लगाओ और सिंगल रन मत लेने दो उसे। 150 की स्पीड से इनस्विंग यॉर्कर करवाओ और रोहित को जल्दी आउट करो।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें