सुबह के सत्र में अच्छा प्रदर्शन रहा तो मैच पर शिकंजा कस लेंगे : आर अश्विन

Updated: Sun, Feb 08 2015 13:21 IST

ब्रिस्बेन/नई दिल्ली, 18 दिसंबर (CRICKETNMORE) । भारत के ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम अभी आगे है और यदि कल सुबह के सत्र में अच्छा प्रदर्शन रहा तो मैच पर शिकंजा कस लेंगे।

दिन का खेल खत्म होने के बाद अश्विन ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ हम इस समय मैच में आगे हैं। यदि कल सुबह के सत्र में अच्छा प्रदर्शन रहा तो मैच पर शिकंजा कस लेंगे।’’ पहले टेस्ट में बाहर रहे अश्विन ने सुबह 35 रन बनाकर भारत को 400 रन के पार पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने पहली स्लिप में दो कैच लपके और शेन वाटसन का विकेट भी लिया। भारत के पहली पारी के 408 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट 221 रन पर गंवा दिये।

ये भी पढ़ें : काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं - जोश हेजलवुड

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि हम कुछ रन और बना सकते थे। मैं अपने आउट होने से निराश हूं। मैने अच्छी बल्लेबाजी की पूरी कोशिश की। लंबे समय बाद बल्लेबाजी का मौका मिला लेकिन मैं दुखी हूं कि मैने अपना विकेट गंवा दिये। हम कुछ रन और बना सकते थे।’’

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ अभी भी 65 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके बारे में पूछने पर अश्विन ने कहा ,‘‘हम किसी एक खिलाड़ी पर फोकस नहीं कर रहे हैं। हम सभी बल्लेबाजों पर फोकस कर रहे हैं। इस तरह की पिचों पर स्पिनर के खिलाफ फुटवर्क का इस्तेमाल आसान होता है और स्मिथ ने वह बखूबी किया।’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें