पीएसएल 2016: पेशावर जाल्मी ने 5 विकेट से हराया करांची किंग्स को
17 फऱवरी, दुबई (CRICKETNMORE)। दुबई में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के 19वें मैच में पेशावर जाल्मी ने 5 विकेट से करांची किंग्स को हरा दिया है।
स्कोर कार्ड- पेशावर जाल्मी बनाम करांची किंग्स
टॉस: करांची किंग्स ने टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
वेन्यू: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
करांची किंग्स: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए करांची किंग्स ने 18.3 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए। करांची किंग्स के तरफ से बल्लेबाजी में लेंडल सिमंस ने 49 रन की पारी खेली तो वहीं रवी बोपारा ने 23 रन बनाए। तो वहीं गेंदबाजी में आमेर यामीन, हसन अली, इमरान खान और शाहिद अफरीदी को 1 – 1 विकेट मिला।
पेशावर जाल्मी: 152 रन का पीछा करने उतरे पेशावर जाल्मी की टीम ने 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाकर लक्ष्य को पा लिए। पेशावर जाल्मी के तरफ से सबसे ज्यादा रन ब्रैड हॉज ने 85 रन बनाए। इसके अलावा जिम अलंब्य ने 31 रन की पारी खेली। करांची के तरफ से गेंदबाजी में बिलावल भट्टी ने 2 विकेट चटकाए।