बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में पीटर मूर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 21वीं सदी में तीसरी बार हुआ ऐसा
बांग्लादेश के खिलाफ ढाका के शेरे-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर मूर (Peter Moor) को मौका मिला। इसके साथ ही उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। मूर दो देशों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले दुनिया के 17वें खिलाड़ी बन गए हैं।
बता दें कि मूर इससे पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। मूर ने जिम्बाब्वे के लिए 8 टेस्ट, 49 वनडे और 21 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले थे,जिसमें क्रमश: 533, 827 और 364 रन बनाए। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2019 में खेला था।
खास बात यह है कि मूर ने जिम्बाब्वे के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ शेरे-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में ही खेला था।
हालांकि आय़रलैंड के लिए अपने टेस्ट डेब्यू में मूर
मूर 21वीं सदी में दो देशों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले बॉयड रैनकिन पहले इंग्लैंड और फिर आय़रलैंड के लिए खेले। इसके अलावा गैरी बैलेंस इंग्लैंड औऱ अब जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं।
2 देशों के लिए टेस्ट मैच वाले खिलाड़ी
1.बिली मिडविन्टर (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड)
2. विलियम लॉयड मर्डोक (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड)
3. जे जे फेरिस (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड)
4. सैमी वुड्स (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड)
5. फ्रैंक हर्न (इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका)
6. अल्बर्ट ट्रॉट (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड)
7. फ्रैंक मिशेल (इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका)
8. इफ्तिखार अली खान पटौदी (इंग्लैंड, भारत)
9. गुल मोहम्मद (भारत, पाकिस्तान)
10. अब्दुल हफीज कारदार (भारत, पाकिस्तान)
11. अमीर इलाही (भारत, पाकिस्तान)
12. सैमी गुइलेन (वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड)
13. जॉन ट्रैकोस (साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे)
14. केपलर वेसल्स (ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका)
15. बॉयड रैंकिन (इंग्लैंड, आयरलैंड)
16. गैरी बैलेंस (इंग्लैंड, जिम्बाब्वे)
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
17. पीटर मूर (जिम्बाब्वे, आयरलैंड)