सिडनी में धुंए से हुई परेशानी, सिडल को करना पड़ा इलाज

Updated: Mon, Dec 23 2019 19:03 IST
twitter

सिडनी, 23 दिसम्बर | आस्ट्रेलिया के कैनबरा में बिग बैश लीग (बीबीएल) में सिडनी थंडर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच धुएं के कारण रद्य हुए मैच के बाद आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल की तबीयत भी खराब हो गई। पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में लगी भयानक आग के कारण शनिवार को बीबीएल में एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर्स का मैच धुएं और खराब वायु गुणवत्ता के कारण रद्य कर दिया गया था। मैच के दौरान अचानक स्टेडियम में धुआं ही धुआं फैल गया था।

सिडल खेल रोके जाने से पहले केवल दो ही ओवरों की गेंदबाजी कर पाए थे। मैच रद्य होने के बाद सिडल की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी और फिर उनकी तबीयत इतनी खराब हो गई कि उन्हें मेडिकल उपचार देना पड़ा।

एडिलेड स्ट्राइकर्स के कप्तान एलेक्स कैरी ने कहा, "टीम में कुछ खिलाड़ियों को सांस लेने में दिक्कत हैं, लेकिन अच्छी बात ये है कि डॉक्टरों ने सिडल का उपचार कर दिया है और वह टीम से जुड़ गए हैं।"

सिडल को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए चोटिल जोश हेजलवुड की जगह आस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

हालांकि उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया जा सकता है क्योंकि कोच जस्टिन लैंगर पहले ही कह चुके हैं कि हेजलवुड की जगह जेम्स पैंटिसन को अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें