VIDEO: फिल सॉल्ट ने अपने साथी रसेल पर भी नहीं खाया रहम, दे मारा लंबा छक्का

Updated: Sat, Aug 10 2024 12:12 IST
Image Source: Google

द हंड्रेड में खेले गए 23वें मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) ने शुक्रवार (9 अगस्त) को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में लंदन स्पिरिट (London Spirit) को 12 रन से हरा दिया। मैनचेस्टर की जीत में कप्तान फिल सॉल्ट ने अहम भूमिका निभाते हुए 41 गेंदों में 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

सॉल्ट ने अपनी इस पारी के दौरान 4 चौके और 2 छक्के जड़े। इन दो छक्कों में से एक छक्का तो उन्होंने अपने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथी आंद्रे रसेल की गेंद पर लगाया। सॉल्ट का ये छक्का मैच की 27वीं गेंद पर देखने को मिला जब आंद्रे रसेल ने ऑफ साइड पर एक शॉर्ट गेंद फेंकी। साल्ट इस गेंद के लिए पूरी तरह से तैयार थे और उन्होंने अच्छी पोजिशन में आकर गेंद को डीप स्क्वायर लेग पर छक्के के लिए भेज दिया। इस छक्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

सॉल्ट यहीं नहीं रुके और पारी की 67वीं गेंद पर ओली स्टोन को भी गगनचुंबी छक्का जड़ दिया। सॉल्ट का ये छक्का इतना लंबा था कि गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई। सॉल्ट के बल्ले से निकला ये छ्कका 101 मीटर लंबा था और इस छक्के के साथ ही उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

इस मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैनचेस्टर की टीम ने निर्धारित 100 गेंदों में 5 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। जिसमें सॉल्ट के अर्द्धशतक के अलावा मैक्स होल्डन ने भी 29 गेंदों में 38 रन बनाए। इसके जवाब में लंदन की टीम 5 विकेट गंवाकर 123 रन ही बना सकी और 12 रन से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लंदन स्पिरिट के लिए कीटन जैनिंग्स ने 50 गेंदों में नाबाद 61 रन और शिमरोन हेटमायर ने 35 गेंदों में 44 रन की पारी खेली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें