फिलिप सॉल्ट ने दिखाई पावर, स्टोन की गेंद पर स्टेडियम के बाहर SIX मारकर पूरा किया पचास, देखें Video

Updated: Sat, Aug 10 2024 08:28 IST
Image Source: Twitter

Philip Salt: मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) ने शुक्रवार (9 अगस्त) को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए द हंड्रेड 2024 (The Hundred 2024) के रोमांचक मुकाबले में लंदन स्पिरिट (London Spirit) को 12 रन से हरा दिया। मैनचेस्टर की जीत के हीरो रहे कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट, जिन्होंने 41 गेंदों में 58 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के जड़े। मौजूदा टूर्नामेंट में सॉल्ट का यह पहला अर्धशतक है।

अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान सॉल्ट ने विशाल छक्का जड़ा जिसपर गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई। 

पारी की 67वीं गेंद पर ओली स्टोन के खिलाफ सॉल्ट ने डीप स्कावयर लेग क्षेत्र पर शॉट खेला, जिसके पीछे इतनी ताकत थी कि गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई। सॉल्ट के बल्ले से आय़ा ये छ्कका 101 मीटर लंबा था और इसके साथ ही उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। 

सॉल्ट मौजूदा सीजन में अभी तक मैनचेस्टर के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने 6 पारियों में 25.83 की औसत और 132.47 की स्ट्राईक रेट से 155 रन बनाए हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manchester Originals (@manchesteroriginals)

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मैनचेस्टर की टीम ने निर्धारित 100 गेंद में 5 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। जिसमें सॉल्ट के अलावा मैक्स होल्डन ने 29 गेंदों में 38 रन बनाए। 

इसके जवाब में लंदन की टीम 5 विकेट गवाकर 123 रन ही बना सकी। जिसमें कीटन जैनिंग्स ने 50 गेंदों में नाबाद 61 रन और शिमरोन हेटमायर ने 35 गेंदों में 44 रन की पारी खेली। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें