पहले टेस्ट के लिये 13वें खिलाड़ी के रुप में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हुए फिलिप ह्यूज

Updated: Tue, Feb 10 2015 06:30 IST
Phillip Hughes ()

एडिलेड/नई दिल्ली, 08 दिसम्बर (हि.स.) । भारत के खिलाफ कल से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिये दिवंगत फिलीप ह्यूज को भावभीनी श्रृद्धांजलि देते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने राष्ट्रीय टीम का 13वां खिलाड़ी बनाने के साथ वादा किया है कि उसे अलग अलग तरीके से श्रृद्धांजलि दी जायेगी। ह्यूज की पिछले महीने एक घरेलू मैच के दौरान बाउंसर लगने से मौत हो गई थी। ह्यूज की याद में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी शर्ट पर उसका टेस्ट कैप नंबर 408 पहनेगी। इसके अलावा उसके अंतिम स्कोर नाबाद 63 से जुड़ी श्रृद्धांजलि भी दी जायेगी।

ऑस्ट्रेलिया के गर्वनर जनरल सर पीटर कोसग्रोव ने क्लार्क के बेहतरीन नेतृत्व में हौसला बनाये रखने के लिये टीम की तारीफ की। ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता जैक थाम्पसन इस मौके पर एक और वीडियो संदेश में एक कविता ‘ 63 नाट आउट ’ पढेंगे। इसे क्रिकेट डाट काम डाट एयू के उप समाचार संपादक एडम बर्नेट ने लिखा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें